अब वह सड़क मार्ग पोस्ट ऑफिस रोड के नाम से नहीं जाना जाएगा

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
वर्षों से पोस्ट ऑफिस रोड के नाम से प्रसिद्ध गली से अब पोस्ट ऑफिस हट गया अब तखतपुर का पोस्ट ऑफिस जनपद कार्यालय के पास चला गया है
नगर के पुराना बस स्टैंड से कुछ ही दूर पर नगर का वर्षों से पोस्ट ऑफिस स्थापित था किराए के भवन पर चल रहे इस पोस्ट ऑफिस को एक समानता वर्तमान में जनपद कार्यालय के सामने किया गया है तखतपुर मैं पोस्ट ऑफिस रोड के नाम से नगर की यह गली जो वर्तमान में व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित होते हैं बाजार से पोस्ट ऑफिस अब हट गया है