महावीर इंटरनेशनल सस्था द्वारा 85 दिन से गो सेवा निरन्तर जारी

कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल सस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है जिसमे करोना योद्धाओं का सम्मान थाने में कुलर सनेटाईज मशीन लगाना जरुरत मंदो को राशन किट तयार टीपन माक्स वितरण परिंडे लगाना होस्पिटल में नवजात बच्चों कै लिए हाईजनीक बेबी किट वितरण बेसाहरा गोमाता सेवा के तहत आज श्रीमान कैलाश चन्द वीर अधिवक्ता प्रवीण कुमार शर्मा खरीट परिवार द्वारा अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकम्बरी माता मंदिर के पीछे के खारडे में बेसहारा गायों के लिए लगातार गुड पानी हरे चारे की कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों कै लिए दाने कि व्यवस्था 85 दिन निरन्तर की जा रही है। इस दौरान लोग भी अपने परिवार के छोटी बड़ी सभी आयोजन सामाजिक सहभागिता के कार्यों के माध्यम में करते है आज संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया , वीर प्रवीण शर्मा , वीर रामावतार गोयल , नरेंद्र पहाड़िया , वीर रतनलाल मेघवाल , वीर अशोक गंगवाल नरेंद्र पहाड़िया , राजेश अग्रवाल , महेश लढा , भागूराम माली ने सहयोग किया। संस्था अध्यक्ष कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया ।