पूर्व पार्षद सहोदरा राजपूत की निधि से हुआ बोर खनन

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के पास पार्षद सहोदरा राजपूत के द्वारा बोर खनन कराया गया है जिससे यहां पर के लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगीनगर के सांस्कृतिक भवन के पास टिकरीपारा में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी मंदिर का भवन बना हुआ है साथ ही आसपास में घर भी बन गए है लेकिन पानी की व्यवस्था नही हुई है इसके कारण लोगों को निस्तारी की समस्या हो रही थी इस समस्या को समझते हुए पार्षद श्रीमती सहोदरा राजपूत ने अपने पार्षद निधी से बोर खनन कराने की स्वीकृति दी थी। जिसका बीते दिवस बोर खनन कराया गया। बोर खनन होते ही लोगों को बडी राहत मिली है कि वे अब पेयजल के लिए परेशान नही होंगें। पिछले कुछ समय से उनकी समस्या बनी हुई थी जिसका निराकरण हो गया है। इस बोर खनन के पहले नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास एवं जल विभाग के सभापति टेकचंद कारडा के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात बोर खनन हुआ बोर खनन के अवसर पर मुकीम अंसारी उपाध्याक्ष प्रतिनिधि सिंह ठाकुर मोहित सिंह राजपूत हरविंदर हूरा सुनील जांगडे राजू ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।