अव्यवस्था का रोना रो रहा करेड़ी पुरवा, मजरा मऊ कर्वी चित्रकूट

ब्रेकिंग चित्रकूट अव्यवस्था का रोना रो रहा करेड़ी पुरवा, मजरा मऊ करेड़ी पुरवा, मजरा मऊ जिसमें जाने कोई रास्ता नहीं है अगर कोई बीमार हो जाए 2किलोमीटर तक उसको कंधे पर लेकर जाना पड़ता है आखिर क्यों कहां है सरकारी तंत्र ग्रामीण से पता चलता है जब भी चुनाव होते हैं तमाम लोग वादे तो करके जाते हैं लेकिन लौट कर नही आते तमाम प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आज तक सरकारी अमला न तो पहुचा है ना ही कोई सुध लिया है और ना ही पक्का रास्ता बना है। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट