भोली भाली जनता को खून के आंसू रुला रही टोरंट पावर

भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना टोरेंट पावर का कार्यालय मेयर आगरा भी टोरेंट पावर के खिलाफ खून के आंसू रुला रही टोरंट पावर अब तक हजारो लोगो की जान ले चुकी है टोरंट पावर फरहान खान आगरा 9411948123 9319374626 बसपा सरकार से ताज नगरी की विद्युत व्यवस्था संभाल रही टोरेंट पावर लगातार शहरवासियों के निशाने पर है। गरीबों को लाखों का बिल भेजने और बाद में सेटलमेंट करने के आरोप लगातार टोरेंट पावर अधिकारियों पर लगते रहे हैं। तमाम जनप्रतिनिधियों ने टोरेंट पावर के खिलाफ अपना आक्रोश भी जताया लेकिन टोरेंट पावर का उत्पीड़न जनता के लिए कम नहीं हुआ ।सालों से टोरेंट पॉवर का उत्पीड़न झेलने वाली जनता के साथ साथ अब शहर के महापौर नवीन जैन भी खुलकर जनता के पक्ष में आ गए हैं। मेयर नवीन जैन ने टोरेंट पावर के अधिकारी और कर्मचारियों को पूरी तरह से भ्रष्टाचारी करार देते हुए टोरेंट पावर कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा तक कह डाला। मेयर आगरा का कहना था कि टोरेंट पावर गरीबों को लाखों रुपए का बिल भेज कर अधिकारियों की मिलीभगत से बाद में सेटलमेंट कर गरीबों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है ।₹5000 का बिल टोरेंट पावर ₹200000 का बिल बना कर भेज रही है ।जिसे बाद में ले देकर कभी 50000 तो कभी ₹25000 पर लाकर खत्म कर दिया जाता है। इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर आम लोगों पर टोरंट अधिकारी एफ आई आर दर्ज करा देते हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह टोरेंट पावर खुले आम जनता का उत्पीड़न कर रही है । कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक गरीबो की कोई सुनने वाला नही है ।। सबके साथ खुले आम लूट की जा रही है। धमकियां दी जाती है पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाती है । कर्मचारियों द्वारा मारपीट गली गलौज तक कि जाति है । टोरंट के बड़े अधिकारियों से शिकायत की अगर बात की जाए तो सबके सब भ्रष्टाचार में लिप्त है सबको खाने के लिए मोटी रकम चाहिए। ओर एक दुसरे पर टालमटोल करते रहते है ।। कई बुजुर्ग परेशान दुखी परिवारों ने अपनी जान तक दे दी लेकिन सुध लेने वाला कोई नही । शहर के जनप्रतिनिधियों की अगर बात की जाए तो टोरंट के खिलाफ आवाज उठाने वाला कोई नही है । और न अब किसी मे हिम्मत है ।। जिससे साफ जाहिर होता है कि जनप्रतिनिधि अब जनता की मदद के लिए नही अपनी जेब भरने के लिए जनप्रतिनिधि बने है ।। गरीबो की सुनने वाला इस शहर में अब कोई नही है ।। फिलहाल आने वाला वक्त अब मोजूदा जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने के लिए शहर की आवाम अपना मन बना चुकी है और ऐसे जनप्रतिनिधियों को उखाड़ फेंकना का हर सम्भव प्रयास कर रही है जो जनता की समस्या को सुनने को तैयार नही है ।। शहर भर की भोली भाली जनता को टोरंट पावर ने खून के आंसू रुला दिया है और अब तक कि अगर बात की जाए तो टोरंट की वजह से हजारों की तादाद में लोगो की जान जा चुकी है । बहराल मेयर आगरा ने साफ कर दिया है कि अगर टोरेंट पावर का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ टोरेंट पावर की शिकायत नगर विकास मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से भी करेंगे।