लोगो की जान खतरे में डालता,कुरुद शराब दुकान के पास संचालित खोमचा

ब्यूरो न्यूज़ कुरुद:- कोरोना वाइरस जिससे आज पूरा देश जूझ रहा हैं, प्रतिदिन इस वायरस के चपेट में आकर लोग अस्पताल पहुच रहे हैं,रोज अस्पतालों से लाशें उठ रही है,जिसके रोकथाम के लिए जहां सारा विश्व चिंतित हैं, जिसे रोकने लॉक डाउन भी लगाया गया,लॉक डाउन में सरकार द्वारा अभी हालांकि छूट प्रदान की गई हैं,परन्तु सुरक्षा नियमो के पालन के साथ,जहा होटलो में खाने के सामानों को पार्सल सुविधा ही उपलब्ध करवाने का आदेश जारी किया गया है, वही कुरुद शराब दुकान के पास सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुवे एक खोमचा संचालक बेख़ौफ़ होकर सारे नियमो कानून को धता बताते हुवे सुराप्रेमियो को खाने का सामान ही नही परोस रहा बैठ कर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है,न ही शोशल डिस्टेंसिंग नही किसी भी प्रकार की सुरक्षा का पालन,इस जगह कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर पहुच जाएगा तो सोचने वाली बात यह होगी कि नगर के जो हालात होंगे उसका जिम्मेदार कौन होगा, आबकारी अधिकारी श्री जायसवाल जी से इस विषय पर शाषन के द्वारा किसी आदेश की जानकारी चाही गई तो इस तरह के किसी आदेश जारी होना नही बताया साथ ही श्री जायसवाल जी द्वारा इस विषय पर जाच करने पश्चात कार्यवाही करने की बात कहा गया, अब सवाल यह उठता है कि किसके सरक्षण में यह कार्य हो रहे हैं, लोगो की जान से खिलवाड़ करने वालो पर विभाग क्या कार्यवाही करते हैं।