शिवपुरी:-दिव्यांश वीरथरे यूट्यूब चेंनल बना 6 हजार दर्शकों का मनपसंद चेंनल।

दिव्यांश वीरथरे यूट्यूब चेंनल डेढ़ माह में निकला 6 हजार सब्सक्राइबर के पार।

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है,शिवपुरी जिले में कोरोना के मरीज लगभग 22 हो चुके हैं,ऐसी महामारी में कोरोना बीमारी का छात्रों पर असर न पड़े इसलिए शिवपुरी जिले में टीचरों ने ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी।
सभी टीचरों में कॉम्पिटिशन को लेकर बबाल मचा हुआ है, शिवपुरी जिले में दिव्यांश वीरथरे यूट्यूब चेंनल डेढ़ महीने में 6 हजार सब्सक्राइबर पर जा पहुचा,जबकि शिवपुरी में किसी भी चेंनल के इतने सब्सक्राइबर नही हुये।