चेतावनी देकर गोली मारी, हत्याकांड से दहल उठा बिजनौर, हत्यारे अश्वनी उर्फ जोनी दादा के पुलिस से रहे है मधुर सम्बन्ध 

राफे अन्सारी /बढ़ापुर: दिनदहाड़े गोली मारकर डबल मर्डर की घटना से जहां इलाके में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को देर शाम एक साथ दो अर्थी उठने से पूरा कस्बा शोक में डूब गया सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए सूचना मिलने पर पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह सांत्वना देने हेतु भाजपा नेता भीम सिंह सहित सीताराम के पीड़ित परिवार से मिले गुरुवार को क्षेत्र में हुई डबल मर्डर की घटना से एक और जहां दहशत का माहौल व्याप्त है और पोस्टमार्टम से लौटने के उपरांत दोनों शवों के क्रियाकर्म के लिए ले जाने से पहले मुरादाबाद के पूर्व भाजपा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंचे शुक्रवार देर शाम एक साथ दो अर्थी उठने से पूरा कस्बे में गम का माहौल व्याप्त हो गया सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम लोगों ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लिया एक साथ दो अखियां उठने से कस्बे में हर आंख नम दिखाई दी वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक राहुल की विधवा पत्नी सहित परिजन अपने आप को काबू नहीं कर पा रहे थे मृतक राहुल अपने पीछे 10 माह का एक नौनिहाल सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया गुरुवार को क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना से जहां सनसनी फैली थी वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते हुए शुक्रवार को आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा ने एसपी बिजनोर सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। कल तक मृतक की बाइक लेकर फरार होने की बात को आईजी रमित शर्मा के सामने चश्मदीद गवाह ने कोरी अफवाह बता कर एक बार फिर सबको सकते में डाल दिया है साथ ही चश्मदीद गवाह के समय-समय पर बदल रहे बयान पुलिस के लिए मामले में नया मोड़ ला रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष भीम सिंह कश्यप के पुत्र एवं उनके भतीजे कि गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को आईजी रमित शर्मा मुरादाबाद ने एसपी संजीव त्यागी एसपी देहात बिजनोर विश्वजीत श्रीवास्तव सीओ नगीना अर्चना सिंह सहित अपने पूरे लाव लश्कर के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गवाह से घटना के बारे में कई प्रकार के सवालों के जवाब तलब किए आईजी रमित शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों से चश्मदीद गवाह दीपक के हाथ पैर फूलने शुरू हो गए थे परंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दीपक की ओर कोई कड़ा रुख नहीं अपनाया। बताया जाता है कि गुरुवार को मौके पर पहुंचे सीओ नगीना अर्चना सिंह को चश्मदीद गवाह ने घटनास्थल पर पांच लोगों के होने की जानकारी दी थी जबकि एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी के उद्देश्य से जब चश्मदीद दवा दीपक को साथ ले जाकर पूछताछ की गई तो पूछताछ में दीपक द्वारा घटनास्थल पर छः लोगों के मौजूद होने की बात कही गई थी परंतु मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब शुक्रवार को आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चश्मदीद गवाह से आईजी रमित शर्मा द्वारा सवाल पूछे गए उन्हीं सवालों के जवाब में चश्मदीद गवाह दीपक ने आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा को घटनास्थल पर 7 लोगों के होने की बात बताई जिस पर सीओ नगीना एसपी देहात ने पहले पांच और छह लोगों के होने की बात का हवाला दिया जिस पर चश्मदीद दीपक बगले झांकने लगा परंतु आईजी रमित शर्मा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सवालों में बदलाव शुरू कर दिया वहीं दूसरी ओर चश्मदीद गवाह दीपक का कहना है कि सभी लोग दो बाईकों से मौके पर पहुंचे थे घटना के बाद एक बाइक रवि लेकर भाग गया था तथा दूसरी बाइक वह लेकर फरार हो गया था चश्मदीद गवाह द्वारा अंजाम दी गई घटना की कहानी को पुलिस अभी तक अपने गले नहीं उतार पा रही है जिसके चलते हुए पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रहा है। बॉक्स- हत्यारे अश्वनी उर्फ जोनी दादा के पुलिस से रहे है मधुर सम्बन्ध दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले जोनी दादा के पुलिस से पहले से ही काफी मधुर सम्बन्ध रहे है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जॉनी के फेसबुक एकाउंट पर बढ़ापुर में तैनात रह चुके कई पुलिसकर्मी के साथ फोटो होने के साथ साथ पुलिस की वर्दी में फोटो होने के अतिरिक्त बताया जाता है कि जॉनी दादा को कई बार नगर की सड़कों पर पुलिस की सरकारी जीप को दौड़ाते हुए देखा गया था। पुलिस से अपने मधुर सम्बन्धो का बखान करते हुए जॉनी दादा मोहल्ले वालों पर अपना रॉब ग़ालिब किया करता था। बॉक्स- इससे पूर्व में भी दे चुका है घटनाओं को अंजाम आई जी रमित शर्मा के घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान एक ओर बात सामने आई जिसमे बताया गया कि इससे पूर्व में जॉनी दादा नामक यह युवक मोहल्ले वालों पर रॉब ग़ालिब करता था तथा लोगो से खुद को दादा कहलाना पसंद करता था। एव इससे पूर्व में नजीबाबाद के समीप एक ढाबे पर दाबे स्वामी से मारपीट करने और ढाबे पर फायर करने का मामला था जिसमे नगर का एक युवक भी शामिल था उस मामले से जॉनी किसी प्रकार बच निकला था तथा कुछ समय पहले जॉनी नगीना थाने के अंतर्गत आने पुरैनी गांव के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया था बाद में चर्चा रही की इस प्रकरण से भी जॉनी दादा पुलिस से अपने मधुर संबंधो की बजह से बच गया था परन्तु इन घटनाओं से निजात मिलने के कारण उसके होंसले बढ़ गए औऱ गुरुवार को जॉनी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला।बॉक्स- डबल मर्डर के हत्यारोपी अश्विनी उर्फ जोनी के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला है कि उसने डबल मर्डर की पटकथा एक माह पूर्व ही लिख रहा था सोशल मीडिया पर आदित्य राजपूत नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर एक अगस्त को हत्यारोपी ने लिखा कि उसे मारे बगैर नहीं जाउंगा एक अगस्त को ही हत्यारोपी ने अपनी फेसबुक पर लिखा कि उस हरामी को मुझे मिटाना है जबकि इसी सोशल मीडिया अकाउंट पर हत्यारे ने 14 अगस्त को अपने फोटो डालकर लिखा कि अब मेरा कहर देखना वहीं 14 अगस्त को ही हत्यारे अश्विनी उर्फ जोनी ने लिखा कि सबको मेरा आखरी सलाम क्योंकि बहुत जल्द मैं यह दुनिया छोड़ने वाला हूं लिखा है साथ ही थाना बढ़ापुर में तैनात रह चुके कई सिपाहियों के साथ हत्यारोपी के फोटो शेयर किये गये है तथा कई फोटो में हत्यारोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहा है साथ ही एक फोटो में हत्यारो थाना बढ़ापुर के प्रांगण में एक सरकारी स्टेनगन के साथ दिखाई दे रहा है इसी सोशल मीडिया से हत्यारे के कई प्रकार के फोटो वायरल हो रहे हैं बढ़ापुर पुलिस अगर समय रहते ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जांच कर लेती तो शायद हत्यारा वारदात को अंजाम नहीं दे पाता।