देवरिया जिले के कस्तूरबा विद्यालयों में नियुक्ति का रिकॉर्ड गायब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

देवरिया के कस्तूरबा विद्यालयों में नियुक्ति का रिकॉर्ड गायब

अनामिका प्रकरण चर्चा में आने के बाद देवरिया जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयो में हुई नियुक्तियों में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के कस्तूरबा विद्यालयों में हुई नियुक्तियों का रिकॉर्ड ही गायब है। विभाग में सिर्फ मेरिट लिस्ट ही मौजूद है। जिन कर्मचारियों पर रिकार्ड संभालने का जिम्मा है, वे अपने से पूर्व में तैनात रहे कर्मचारियों के सिर ठिकरा फोड़ इस मामले से अपना गला छुड़ाने की फिराक में जुट गए हैं। मामला सामने आने के बाद बीएस ए अब जांच की बात कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि

एक विद्यालय में वार्डन की नियुक्ति संबंधित शिकायत पर खुला था राज। जिले के 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय है। इन विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के गरीब बच्चों की मुफ्त में पढ़ाई लिखाई होती है।
यहां वार्डेन के 13 पदों के सापेक्ष 11, पूर्णकालिक शिक्षक के 52 पदों के सापेक्ष 45 तथा अंशकालिक शिक्षक के 39 पदों के सापेक्ष 32 विकर्षक तैनात हैं। जबकि उर्दू के दो, अकाउंटेंट 13, रसोइया 39 तथा 13 चपरासी व 13 चौकीदारों की नियुक्ति हुई है। मजे की बात यह है कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति का कोई भी रिकार्ड बेसिक शिक्षा विभाग में नहीं है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते फरवरी माह में सलेमपुर क्षेत्र के एक कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन की नियुक्ति से संबंधित शिकायत एसटीएफ से की गई थी।
जांच के दौरान एसटीएफ को भी नहीं मिली थी पूरी पत्रावली। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एडी आफिस से कर्मचारियों की नियुक्ति का ब्यौरा मांगा गया था। मगर नियुक्ति संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। एसटीएफ को भी पूरा कागजात नहीं मिल पाया था। उस वक्त तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब जब से अनामिका शुक्ला का प्रकरण सामने आया है तबसे पत्रावलियों की खोज फिर शुरू हो गई है। विभाग के पास इसकी कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं कि किस कर्मचारी की नियुक्ति किस आधार पर कब और किस विषय में की गई है। शिक्षा विभाग के कर्मचारी पूर्व में तैनात रहे कर्मचारियों के सिर दोष मढ़कर इस मामले से अपना पीछा छुड़ाने में लगे हैं। आपको बता दें कि जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 2015...16 हुई टीचरो की नियुक्ति के अभिलेख तलाशे जा रहे हैं और वह नहीं मिल रहे हैं आप को बता दे कि जनपद में टोटल 13 कस्तूरवा आवसीय बिद्यालय है जिसमे टोटल 89 शिक्षक तैनात है

2015 16 में जो नियुक्तियां हुई थी उनमें अधिकांश अभिलेख आवेदन पत्र गायब हैं 2015 16 में टोटल 19 फुल टाइम और पार्ट टाइम टीचरों की नियुक्ति हुई थी।

यह मामला तब उजागर हुआ जब एक शिकायती पत्र पर एडी बेसिक ने इसकी जांच शुरू कराई और अभिलेख खंगालने शुरू हुए इसी कड़ी में 2015 ...16में हुई नियुक्तियों के अभिलेख विभाग से गायब हैं
इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हमारे यहां एडी बेसिक को शिकायती पत्र मिला था जिसके आधार पर आधार पर नियुक्ति पत्र उन्होंने मांगी थी जब पत्रावली की तलाशी शरू हुई तो 2015 16 की पत्रावली नहीं मिली यह पत्रावली उस समय के पटल सहायक ने पटल सहायक को हैंडोवर नहीं किया था चिट्ठी भेजी गई है अभी तक जवाब नहीं आया है उस समय 19 लोगों की नियुक्ति हुई थी अब सभी के अभिलेखों का सत्यापन कराया जाएगा पत्रवाली कहीं रखी गई है, बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों की मेरिट लिस्ट विभाग में मौजूद है । मगर वह मेरिट लिस्ट किस आधार पर बनी है इसका कोई रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है। वैसे इस मामले की जांच कराई जा रही है।
देवरिया से अवनीश शंकर राय की रिपोर्ट