नगरी बाइक टकराई पेड़ से  युवक हुआ जख्मी 108 में नहीं लगा कॉल

नगरी बाइक टकराई पेड़ से �युवक हुआ जख्मी 108 को कॉल करने पर 108 नंबर पर कॉल नहीं लगने से परिजन के साथ साथ वहां खड़े लोग हुए काफी परेशान

108 के कस्टमर गियर के प्रति लोगों में आक्रोश

लोगों ने कहा लापरवाह� के ऊपर होनी चाहिए कार्रवाई

युवक को गंभीर चोटें आने के चलते जिला अस्पताल किया गया रिफर

नगर पंचायत नगरी के जंगल पारा बिजली आफिस के पास �बरगद �पेड़ में वीरेंद्र नेताम पिता गौतम नेताम नगर पंचायत नगरी डमका डीह निवासी जो मोटरसाइकिल में जा रहा था मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया जिससे युवक को काफी गंभीर चोटें आई जीसे नगरी पुलिस कप्तान एसडीओपी नीतीश ठाकुर �ने नगरी शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार तुरंत प्रारंभ किया वहीं गंभीर चोट आने के चलते जिला अस्पताल रिफर किया गया वही एक्सीडेंट के तुरंत पश्चात प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 नंबर पर कॉल किया मगर 108 नंबर पर कॉल नहीं लगा वही संत कोठारी ने बताया कि कम से कम 10 से 20 बार कॉल करने पर भी 108 पर नंबर नहीं लगा जिसके चलते संत कोठारी खुद नगरी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि 108 नगरी अस्पताल में खड़ा था मगर फॉर्मेलिटी �कंप्लीट नहीं होने पर 108 नहीं गया जख्मी को लेने तब संत कोठारी नें नगरी एसडीओपी को फोन करने पर नगरी एसडीओपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर �जख्मी युवक को अस्पताल लाया गया वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शियों �ने कहा कि अभी-अभी पुरानी एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस की सौगात को मिली है मगर गंभीर दुर्घटना होने पर कॉल नहीं लग रहा है 108 के कस्टमर केयर में जिसके चलते सुविधा नहीं मिल पा रही है तो किस काम की है यह 108�
108 में कॉल करने पर 112 की सेवा के लिए 1 दबाएं बोलकर कॉल डिस्कनेक्ट हो जा रहा है क्या यह बड़ी लापरवाही नहीं लापरवाह ऊपर कारवाई होनी चाहिए �ऐसा कहना है आम लोगों का