*6 जून को आतंकवाद सफाया दिवस मनाएंगे : अशोक तिवारी*


श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने आज अनंत श्री विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी के दिशा निर्देशों से जीरकपुर में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिंदू तख्त के सभी पदाधिकारियों से बात की तिवारी ने बताया कि बीते दिन जगराओं में शिवलिंग के ऊपर कुछ आपत्तिजनक शब्द कुछ शरारती तत्वों के द्वारा लिखे गए थे। जिसको टाइम रहते ही पुलिस ने शरारती तत्व को पकड़ लिया तिवारी ने कहा कि हम पंजाब पुलिस का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने पंजाब की एकता और अखंडता को खत्म करने वाले शरारती व्यक्ति को तुरंत काबू कर लिया। हमें आशा है कि जो व्यक्ति इस व्यक्ति के साथ जुड़े हैं। जिन्होंने देश की एकता और अखंडता खत्म करने की कोशिश की उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। तिवारी ने यह भी बताया कि श्री हिंदू तख्त कल दिनांक 6 जून को आतंकवाद सफाया दिवस मनाएंगे।आतंकवाद में शहीद हुए सभी पुलिस अफसरों एवं पुलिस जवानों को श्री हिंदू तख्त श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तिवारी ने कहा कि हमें गर्व है। उन पुलिस अफसरों पर पुलिस जवानों पर जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की। अपने परिवार की परवाह नहीं की और आतंकवाद से लड़ते रहे। तिवारी ने कहा कि हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी शहीद स्वर्गीय पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह जी शहीद स्वर्गीय श्री जनरल वैद्य जी जिन्होंने पंजाब से आतंकवाद खत्म करने में अहम भूमिका निभाई और अपना बलिदान दे दिया लेकिन पंजाब से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया।