कलम का सिपाही बागी बलिया का लाल हुआ सम्मानित।

मो सुफियान कोरोना योद्धा सम्मान से हुए सम्मानित।

न्यूज़ 9 भारत चैनल के संवददाता तेज़ तर्रार कलम के सिपाही मो सुफियान ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन में क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर जरूरतमंदों की उल्लेखनीय सेवा और सहयोग करने के साथ साथ ही मानवता की नई मिसाल कायम करने के लिए बलिया के निवासी न्यूज़ 9 भारत के आजमगढ़ जोन के जोनल हेड मो सुफियान को न्यूज़ 9 भारत के तेज़ तर्रार संपादक डॉ अशोक चौहान ने अपने हाथों से कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

आप को बता दे कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जहां पूरा हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है जहां ऐसे समय मे भारत ने भी पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया है तो ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रसासन सफाई कर्मी जिला प्रशासन एवं देश का चौथा स्तंभ मीडिया अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए दिन रात जुटे हुए है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए न्यूज़ 9 भारत के तेज़ तर्रार संपादक डॉ अशोक चौहान ने कोरोना योद्धा के तौर पर न्यूज़ 9 भारत के बलिया संवददाता आजमगढ़ जोन के जोनल हेड मो सुफियान को कोरोना जैसी महामारी के दौरान कर रहे पत्रकारिता व उनके ईमानदारी पर उनके कार्यो को चौथा स्तंभ के प्रति निष्ठा सेवा भाव समर्पण त्याग को लेकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।