उस मोड़ से भी गुजरे है हम , जिस मोड़ पे सब लूट जाता है ___ प्रीति धारा

चंडीगढ़/वासु के मेहता -भारत देश की आवाम ने वैसे तो हर उस दौर का सामना किया है जिस दौर में जिंदगी आेर मोत के बीच फसे जीवन को बखूबी बचा भारत देश में छिपे गद्दारों व शरारती तत्वों को मात दे भारत देश की आवाम ने अपनी एकता , आपसी भाईचारे आेर संस्कृति के तहत ये बतला दिया कि देश को तोड़ने की साज़िश कभी भी कामयाब नही होने देगी यह बात अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन , लेखिका ब समाज सेविका प्रीति धारा को राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट की संस्थापक राजश्री शर्मा द्वारा उनके समाज व मानवता के प्रति सेवाभाव को देखते हुए उतरभारत की डायरेक्टर बनाए जाने पर प्रीति धारा ने राजश्री शर्मा का शुक्रिया अदा करते हुए एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कही
उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश के हालत है जंगलों को काट कर रिहायशी इलाका बनाया जा रहा है प्रदूषण के कारण व खाने पीने को लेकर स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत मुश्किल होता जा रहा है जिस कारण छोटी सी उम्र में ही कोई ना कोई रोग से ग्रस्त होता जा रहा है ये आने वाले समय के लिए घातक सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राधे राधे स्वस्थ बनादे नाम से संस्था कि संस्थापक राजश्री शर्मा ने लोगो के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए जो कार्य कर रही हैं वो काबिले तारीफ है अोर उन्होंने जिस विश्वास से जो जिम्मेवारी सौंपी है वे उनके इस विश्वास को टूटने नहीं देगी
प्रीति धारा ने कहा कि आज जिस प्रकार से दुनिया में कोरोणा वायरस ने त्राहि त्राहि मचा रखी है ।देश की आवाम से में विनती करती हूं कि आवाम अपने स्वास्थ्य को लेकर एकजुट हो इस वायरस को खतम करने के लिए सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से इस वायरस ने ना जाने कितनी जिंदगियों को अपनी चपेट में लेकर कहर मचाया हुआ है इस लिए मेरा सभी से निवेदन है कि इस संकट वाली घड़ी में कोई भी नेता व राजनीतिक दल आवाम की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करे क्योंकि सरकारों के आदेशानुसार हर नागरिक ने उनके बताए नियमों का पालन किया लेकिन हालत जैसे के तैसे रहे और आखिर में देश की आवाम को आत्मनिर्भर कर छोड़ दिया इस लिए में विनती करती हूं कि जान है तो जहान है अपने स्वास्थ्य का खयाल रखें राधे राधे