गहलोत सरकार किसी को भूख व बेगारी से मरने नही देगी-भगोरा

डूंगरपुर।राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने जिस प्रकार मनरेगा व अन्य विभागों के माध्यम से राहत कार्य शुरू कर लोगो को वैश्विक महामारी व लॉक डाउन में भी आर्थिक सम्बल दिया है वो ऐतेहासिक रहेगा यह उदगार पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 1 जून को चौरासी विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर राहत कार्यो का जायजा लिया।
भगोरा ने कहा कि मनरेगा में श्रमिकों की संख्या को ओर अधिक बढ़ाया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति को रोजगार मिल सके वही ग्रामीणों को आर्थिक सम्बल भी मुहैया हो।
उन्होंने बांसिया, धुवेड, भादर ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यो में तालाब गहरा , चेक डेम, कच्चे-पक्के कार्यो का जायजा लेते हुए श्रमिको से समय पर मजदूरी मिलने आदि की जानकारी ली तथा मास्क, सेनिटाइजर व शोसल डिस्टेंस के पालन की अपील की।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार किसी को भूख व बेगारी से मरने नही देगी।
इस अवसर पर सरपंच मुकेश खांट, भादर सरपंच विनोद कटारा, बांसिया सरपंच सूरजदेवी डोडियार, सीमलवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र भगोरा सहित पंचायत समिति अधिकारी उपस्थित रहे।