गौ सेवा के साथ मनायी पुण्यतिथि

श्रीमती भंवरी देवी ने अपने स्वर्गीय पति श्री माणक चन्द्र पहाड़ियां कि पुण्यतिथि पर कोई भी आयोजन न करते हुए भारत सरकार द्वारा जारी करोना महामारी के 5वेे लॉक डाउन के पहले व लॉक डाउन काल के 70वे दिन महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा निरन्तर जारी जीवदया सेवा में अहिंसा सर्किल व शाकम्बरी माताजी पहाडी के पिछे नमक के खारडे मेंं आज गोमाता को चारा गुड़ कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों को दाना खीला कर मनाई जिसमें श्रीमती कुसम कैलाश चन्द्र पहाड़ियां श्रीमती शान्ति देवी बबीता वीर अशोक कुमार चेताली अजमेरा राजेश गंगवाल जोन सचिव वीर सुभाष पहाड़ियां वीर रामवतार गोयल नरेन्द्र जैन महेश लढा ने सहयोग दीया
अध्यक्ष वीर कैलाश पांड्या द्वारा दानदाता परिवार व सभी सहयोग कृतार्थ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वीर सुभाष पहाड़ियां