उचित मुल्य दुकान के संचालकों के द्वारा लूटा जा रहा है गरीब परिवारों को

रायगढ़ जामगांव के समीप स्थित ग्राम छुहिपाली में उचित मुल्य दुकान के संचालकों के द्वारा अप्रेल और मई माह शक्कर का कीमत 17है जिसको बढ़ा कर के लोगो से 20 रुपये प्रति केजी वितरण किया गया है जहाँ लॉकडाउन के दौरान लोगो के पास कमाई का कोई जरिया न होने के कारण शासन फ्री में अनाज वितरण किया जा रहा है वही दुशरी ओर वही गरीब परिवारों को शक्कर अधिक रेट में दिया जा रहा है और साथ ही नमक 1से 4 वार्ड तक 2केजी वितरण किया गया है और बाकी वार्ड वालो को 1 केजी पूछे जाने पर कहा गया की अगले महीने में मिलेगा और जून में इसी माह का एक केजी ही वितरण किया गया