उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के प्रयासों से लगभग 10 करोड़ की योजना स्वीकृत

बिग ब्रेकिंग न्यूज़


कुचामन सिटी।
उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के अथक प्रयासों से "जल जीवन मिशन" के अंतर्गत 1008.84 लाख (लगभग दस करोड़) की योजना स्वीकृत। चितावा, घाटवा, जिलिया, कुकनवाली, लालास, पांचवा में संपूर्ण पुरानी अवरुद्ध पाइपलाइन को बदलकर नई पाइप लाइन डालकर प्रत्येक घर में नल के कनेक्शन लगाकर पेयजल से लाभान्वित किया जाएगा। उप मुख्य सचेतक निरंतर नावा विधानसभा में अनेक नए कार्य करवा रहे हैं।जल जीवन मिशन के अंतर्गत आने वाले समय में सभी गांव को इसका पूर्ण रूप से फायदा मिलेगा लंबे समय से आ रही पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।