मउरानीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। डेढ़ करोड़ की कीमत के गांजे के साथ 4 लोगो को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर प्रदीप कुमार


मऊरानीपुर झांसी-

शुक्रवार को झांसी जनपद की मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस व लखनऊ की एस टी एफ टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ढेड़ करोड़ के गांजे के साथ 4 लोगो को 2 ट्रक सहित गिरफ्तार किया।। साथ ही पुलिस पूरे मामले की ग़हनता से जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार

शुक्रवार को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने खुलासा करते हुए बताया कि एस टी एफ टीम व मउरानीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में विगत रात्रि मऊरानीपुर के खंदियन चौराहे ओर पुलिस वाहनों की चेंकिंग कर रही थी। तभी वहाँ से एक ट्रक व एक डम्फर निकला। जिसे रोक कर तलासी ली गयी। जिसमे दोनों ट्रको में लगभग 10 कुंतल गांजा बरामद हुआ। ट्रको व ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो बताया गया कि उक्त गांजा उड़ीसा से मऊरानीपुर तस्करी करके लाया जा रहा था। उक्त पकड़े गए गांजे की बाजार की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए लोगो ने अपने नाम संजय कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी कैलाशनगर रायपुर, छोटेलाल पुत्र कैलाश निवासी देवरिया,विनोद सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी खजुरिया जनपद गोपालगंज बिहार, शंकर उर्फ विक्रम पुत्र झसकेतन निवासी रुनडी जनपद उड़ीसा बताया। पकड़े गए लोगो से पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है । बताया गया है कि उक्त गांजा मऊरानीपुर के किसी व्यापारी के यहाँ जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।