लूट रहे शिक्षक? बिना आधिकारिक सहयोग के सम्भव नही,तृतीय वर्ग,शा, कर्म,संघ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्राकर

सवांददाता दिलीप जादवानी@ कुरुद:--नागपुर की स्टॉप कैंसर मिशन नामक संस्था जिले के स्कूलों में निशुल्क कैंसर जागरूकता के नाम पर लूट रही शिक्षको को। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों में नागपुर की संस्था द्वारा निशुल्क कैंसर से सम्बंधित जानकारी देने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सभी स्कूलों में दो चरणों मे आयोजित किया जा रहा है।परंतु इस संस्था द्वारा शिक्षको को कैंसर की जानकारी कम भय अधिक दिखाना प्रतीत हो रहा है,शिविर में उपस्थित शिक्षको को गरीब अनाथ बच्चों के नाम पर वही एक कार्ड बनवाने के नाम पर 200 से 2000 रुपये तक वसूली किया जा रहा है।इस संस्था द्वारा गरियाबंद के स्कूलों में जागरूकता शिविर के नाम में भी इसी तरह वसूली की खबरे है। कुरुद के बीआरसी भवन में भी दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमे कुरुद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के शिक्षको को शिविर में उपस्थित होने आदेश जारी हुआ था, इन शिविरों में इसी तरह वसूली भी किया गया है, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के धमतरी जिलाध्यक्ष राजेंद्र चन्द्राकर जी ने इस विषय पर यह आरोप लगाया है कि बगैर अधिकारीक मिलीभगत के इस तरह वसूली नही हो सकता है,शिक्षा विभाग को अवैध वसूली का चारागाह बना दिया गया है।इस शिविर के आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश होने की वजह से शिक्षक भी अधिक से अधिक राशि दे रहे है और कार्ड भी बनवा रहे है।यह जांच का विषय है कि इस संस्था द्वारा प्रदेश में कितने स्कूलों में इस तरह का आयोजन किया गया है, और अभी तक कितनी राशि वसूली गई हैं।