केएन मोदी कॉलेज की छात्राओं में प्रबंधन समिति के खिलाफ रोष पुलिस से लगाई सहायता की गुहार

केएन मोदी कॉलेज की छात्राओं में प्रबंधन समिति के खिलाफ रोष पुलिस से लगाई सहायता की गुहार डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज की छात्राओं का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है अभिभावकों का एक गुट आज सांसद प्रतिनिधि नीरज त्यागी से मिला, तथा छात्राओं ने छुट्टी होने के बाद थाने पहुंचकर एसएसओ संजीव कुमार शर्मा से सहायता की गुहार लगाई। आपको बताते चलें इस वर्ष डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को मैथ और कॉमर्स विषय में एडमिशन दिया गया है। छात्राओं को अपनी पढ़ाई करते हुए 3 माह हो चुके हैं अचानक प्रबंधन समिति ने सुरक्षा का मुद्दा उठाकर छात्राओं व उनके अभिभावकों पर छात्राओं को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरण करने का फैसला सुना दिया जिससे छात्राएं व उनके अभिभावक भड़क गए। गत दिनांक छात्राओं के अभिभावक क्षेत्रीय विधायक मंजू सिवाच से मिले तथा अपनी समस्या बताइए विधायक ने अभिभावकों को भरोसा दिया की छात्राओं को कहीं नहीं भेजा जाएगा इसी विद्यालय में पढ़ाई कराई जाएगी। किंतु इसके बावजूद प्रबंधन समिति छात्राओं पर लगातार दबाव बना रही है आज छात्राओं ने थाने पहुंचकर एसएचओ संजीव कुमार शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई, छात्राओं ने बताया सर हम पिछले 7 दिनों से तनाव में है, अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे हैं, हमें प्रबंधन समिति ने डिप्रेशन में डाल रखा है, हमारा मानसिक शोषण किया जा रहा है छात्राओं ने कहा क्या हम बेटियां हैं इसलिए हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है क्यो हमें अपने सपने साकार करने से वंचित किया जा रहा है क्या बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला है एसएचओ शर्मा ने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि आपको उसी विद्यालय में पढ़ाया जाएगा आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल से इस विषय में बात की गई प्रधानाचार्य जी ने बताया छात्राओं को प्रवेश नियमानुसार व प्रबंधन समिति की जानकारी में किया गया है जिसे लेकर वह प्रबंधन समिति से वार्ता कर रहे हैं।। छात्राओं के साथ पंडित विजय वशिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता, स्वदेश जैन भाजपा नेता, बबली गुर्जर सुनील प्रधान दोसा व उनके अभिभावक राकेश कुमार नीरज कुमार लोकेश शर्मा संजय शर्मा प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।