विकाश में कोई कमी नही रखी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने - भूतपूर्व सरपँच सुभाष  जैन अजेमरा चितावा

चितावा ग्राम के पूर्व सरपंच सुभाष जैन अजेमरा और भूतपूर्व सरपंच बबिता जैन अजेमरा ने बताया कि नावाँ विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्थान सरकार में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने नावाँ तहसील में विकाश कार्यों में कोई कमी नही रखी है उन्होने बताया कि वर्तमान में पुरी दुनिया मे कोरोना महामारी के होते हुए भी उपमुख्य सचेतक अपनी सुरक्षा का ध्यान नही रखकर वर्तमान में जनता के हरदुख दर्द में साथ खड़े है उन्होंने जो आयाम दिए है उनके दूरगामी परिणाम बहुत ही बेहतर होंगे । ब्लड बैंक , चिकित्सालयों की क्रमोन्नत , तहसील में डॉक्टर्स ओर नर्सेज की नियुक्ति हाथों हाथ करवाना जिससे जनता को बेहतर इलाज मिल सके । जनता की मांग अनुसार विधायक निधि राशि से तहसील में कई विकाश कार्य करवाये ओर साथ मे एक राजा ओर जननायक की तरह समय समय पर जनता की खैर खबर भी लेते रहते है जो एक साधारण बात नही है ऐसे जननायक ओर नेता का नावाँ तहसील की सम्पूर्ण जनता अभिनन्दन करती है ओर इसके लिए चितावा के भूतपूर्व सरपंच सुभाष जैन अजेमरा एवं भूतपूर्व सरपंच बबिता सुभाष जैन अजेमरा चितावा नागौर ने इनका आभार जताया है ।