पोर्टी फॉर्म व बगीचे में क्वारंटाइन कराने को मजबुर प्रधान

बगीचे और पोटी फॉर्म में क्वारंटाइन करने को मजबुर प्रधान
देवरिया । जिले मे बनाए गये क्वारंटीन सेन्टरों पर प्रवासियों की बढ़ती भीड़ देख कुछ प्रधान अब घबड़ाने लगे है । जिनके रहने की व्यवस्था करना अब उनके वश की बात नही है । जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत सिरजम में देखने को मिला । सेन्टर पर भीड़ देख प्रधान प्रवासियों को गांव के बाहर बागिचे और खाली पड़ी पोट्री फार्म मे रखने को मजबूर हैं । बैतालपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिरजम मे प्रवासी ग्रामीणों को क्वारंटीन के लिए सरकारी प्राथमिक एवं जुनियर विद्यालय को सेन्टर बनाया गया है । बृहस्पतिवार को इस क्वारंटीन सेन्टर पहुंचने पर जब पड़ताल की गई तो यहां 60 लोगों के ठहरने की पुष्टी हुई । इसके अलावा गांव के पंचायत भवन मे 6 , गांव के बाहर स्थित बागिचे मे 16 , पोट्री फार्म मे 14 और बन्द पड़े सामूदायिक भवन मे 15 लोगो को क्वारंटीन करके रखा गया है । जिनकी कुल संख्या 111 है । ग्रामप्रधान सन्तोष यादव का कहना है कि उनका गांव ब्लाक सबसे बड़ी जनसंख्या वाला गांव है । संख्या बढ़ना स्वभाविक है । इनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराना है । प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है । कुछ ही देर मे यहां डाक्टर्स की टीम भी इनकी जांच के लिए पहुंच गयी । जिन्होने एक एक कर सभी क्वारंटीन हुए लोगों का थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य चेकप किया । इस सम्बन्ध में जोनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार उपाध्याय ने कहा कि समस्या संज्ञान मे नही है । अब संज्ञान मे आया है , जल्द ही नये क्वारंटीन सेन्टर बनाकर व्यवस्था करा दी जाएगी।

निजी संवादाता के अनुसार