कोरोना काल में कलाकारों के दर्द को लेकर बॉलीवुड सिंगर तरुण सागर से बातचीत।

कोरोना काल में जहां लगभग छप्पन दिनों से पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है, सारे उद्योग धंधे लगभग चौपट हो चुके हैं । इसी कड़ी में एक व्यवसाय और भी है, जहां कम ही लोगों का ध्यान गया होगा ।
वह है कलाकारों का व्यवसाय, क्योंकि कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करते हुए सरकार ने सभी तरह के समारोह आदि पर रोक लगाई हुई है , इसीलिए समारोह में परफॉर्म करने वाले कलाकार अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं ।
कलाकारों की खराब होती आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड सिंगर तरुण सागर ने कलाकारों के दर्द को समझते हुए एक गाना बनाया 'हम कलाकार कहां जाएंगे" और इसी विपदा के बारे में सिटी अपडेट के संवाददाता राहुल शर्मा ने तरुण सागर से खास बातचीत भी की।