एहतियातन सुरक्षागत मानको के परिपालन करते हुए दुकानों को खुलने-बंद होने का जारी किया गया नवीन आदेश जारी किया कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने

जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सोनी ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन के संबंध में निर्देश जारी किया है।इसके अलावा उन्होंने सभी आमजनो व व्यवसायी संस्थाओं के संचालकों को एहितातन सुरक्षागत मानको के पालन करते हुए संचालन के दौरान विशेष तौर पर प्राथमिकता से करते हुए संचालन के लिए निर्देश जारी किया है।उक्त निर्देश अनुसार किसी भी तरह से सुरक्षागत निर्धारित मानको का पालन नहीं करनें वाले संचालकों व संलिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कारवाई भी होगा।