सत्ता जाने से कुरुद विधायक हो गए हैं निष्क्रिय :रमेश पांडेय

कुरुद--:आज इस संकट की घड़ी में आम जनताअपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने हर सुख दुख में भागीदारी के रूप में सुनिश्चित करना चाहती है और अपने छोटे छोटे समस्याओं के निराकरण के लिए अपने क्षेत्रीय विधायक से संपर्क करना चाहती है तो कार्यालय आवास में जाने पर पता चलता है कि कुरुद के विधायक राजधानी रायपुर में है जिसके कारण हताश होकर आम जनता वापस लौट आती है अभी रायपुर रेड जोन में होने से रायपुर विधायक से संपर्क करने जा भी नहीं सकती है इस संबंध में राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अपने जनता के प्रति उत्तपन्न होने वाले कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सचेत नही जैसे उनकी पहले सक्रियता थी वो आज कल दिखाई नहीं देती है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सत्ता का जाना है l वही उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पताल कुरुद में कोरोना संकट से निपटने के लिए सामग्री क्रय करने के लिए अपनी विधायक निधि देने के संबंध में खूब प्रचारित कर पूरा श्रेय ले लिया था पर आज एक माह से अधिक समय बीत गया है अभी तक अस्पताल को सामग्री प्राप्त नही हुआ है जिससे जनता को कोई लाभ प्राप्त नही हो रहा है l कोरोना महामारी के समय और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में जनता से जुड़े रहकर लगातार उनके बीच जा रहे हैं होने वाले राहत कार्य या योजना की समीक्षा कर रहे हैं पर कुरुद विधायक श्री अजय चंद्राकर जी क्षेत्र में नही रहकर केवल पार्टी गतप्रदेश स्तरीय राजनीतिकर सरकार पर आरोप लगाने का कार्य कर रहे है जिससे जनता में अपने चुने हुए जनप्रतिनिधिके विरुद्ध आक्रोश है श्री पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधिका जवाबदेही का सिद्धांत है जिससे हटकर निष्क्रिय हो जाना चुने हुए जनप्रतिनिधिके लिए उचित नहीं है l