बेनीगंज नगर में गरीब,असहायों की मदद के लिए बढे हाथ।

संवाददाता ऋषभ सोनी:-कोरोना वाइरस के बचाव को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन के डेढ़ माह बीत रहा है इसी के मद्देनजर नगर के ही एक समाजसेवी संदीप सिंह सरदार ने पहले से चिन्हित शुक्रवार को एक सैकडा जरूरतमंदों तथा शनिवार को आधा सैकड़ा गांधी इंटर कॉलेज सड़क मार्ग गढ़ी में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए राशन व आवश्यक खाद्य सामग्री गरीब, असहाय, मजदूर, दिब्याग जैसे जरूरतमन्दों को प्रदान की। मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने सभी धर्मनुरागी,समाजसेवी साथियों से अनुरोध करते हैं कि कोविड 19 जैसी महामारी के समय गरीब असहाय,मजदूर जरूरतमंदों की मदद करने के आगे आना चाहिए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संदीप सिंह जैसे लोगों की समाज को जरूरत है।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व सभासद बुद्धसेन सोनी,आजाद अंसारी,दुर्गा शरण सोनी,हर्षित गुप्ता,शीबू,पोले भैया,आदि पुलिस बल भी उपस्थित रहा।