लोनी की जनता लगा रही सभासद पर राशन गबन का आरोप

कोरोनावायरस के चलते जहां पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है, तथा निजी व सरकारी संस्थाएं हर घर तक राशन पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं । इसी सब के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश की जनता के हर घर तक राशन पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं ।
इसके अंतर्गत सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा अपने क्षेत्रों में राशन व भोजन का इंतजाम किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस कोरोना काल में भी भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से नहीं कतरा रहे।अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में उप जिला अधिकारी द्वारा सभी वार्डों के सभासदों को राशन कार्ड ना रखने वाले लोगों को राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अपनी बुरी नियत के चलते कुछ सभासदों ने इस राशन का वितरण जनता को ना करके इस राशन का गबन कर लिया।जब हमने धरातल पर इस खबर की जांच पड़ताल करने की कोशिश की तो हमें क्षेत्रीय जनता ने बताया कि किस तरह सभासद राशन का गबन कर रहे हैं और जनता राशन के लिए परेशान घूम रही है ।
आप भी सुनिए लोनी की जनता की जुबानी।

कैसे जनता लगा रही है सभासद पर राशन के गबन का आरोप।