ए एन एम ने दिया पत्रकार को  धमकी जो तुम्हे करना हो करो : अम्बेडकर नगर


अम्बेडकर नगर विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम समडीह में नियुक्त ए यन यम ज्ञानमती गांव में बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण या तो देवरिया बाजार में अपनी नीली क्लीनिक पर लगाती हैं अन्यथा हजारों की आबादी वाले गांव में नियुक्त आशा के घर जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है । ग्रामीण वागीश तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के नाम पर ए यन यम अवैध सुबिधा शुल्क की मांग करती हैं विरोध करने पर अपनी पहुँच ऊपर तक बताकर ग्रामीणों पर रौब दिखाती हैं। ए यन यम द्वारा निर्धारित स्थान पर टीकाकरण न करने एवं अवैध सुबिधाशुल्क की मांग करने पर जब गांव के ही पत्रकार ने टीका लगाने के लिए अवैध वसूली की बात पूछी तो ए यन यम ने कहा कि मैं क्या करती हूं इससे आपको क्या मतलब जब रिपोर्टर ने अपना परिचय दिया तो ए यन यम ने कहा कुछ नही बताऊँगी। पत्रकार ने जब पूछा कि आपकी ड्यूटी कब और किस समय से किस समय तक है और किस स्थान पर है तो उन्होंने स्पष्ट कहा कुछ नहीं बतायेंगे जो भी लिखना चाहो लिखते रहिये।ग्रामीणों ने बताया कि ए यन यम अपनी निजी क्लीनिक पर ही सारा समय देती हैं और गांव में कभी आती हैं तो टीकाकरण के नाम पर अवैध वसूली करती हैं विरोध करने पर धमकियां दी जाती है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।