बेनीगंज रेलवे फाटक पर बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, टक्कर लगने के बाद बोलेरो अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी।

​सिटी अपडेट:-काले कलर की अनियंत्रित बोलेरो साई धाम रेलवे क्रॉसिंग के पास साईकिल सवार को टक्कर मारते हुये पेड से टकरा कर पलट गयी ।बोलेरो सवार व साईकिल सवार घायलों को आहिरोरी सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया।मालुम हो कि कोथावा कस्बे के अरबिंद गुप्ता व चीनू गुप्ता बोलेरो गाडी से प्रताप नगर चौराहा गये हुए थे वही प्रताप नगर से वापस आ रहे थे। साईंधाम रेलवे क्रॉसिंग के पास गाडी अनियंत्रित हो गयी रेलवे फाटक से टकराते हुये सामने से आरहे साईकिल सवार श्रीराम निवासी मंगलापुर ब्लाक कोथावा को टक्कर मारते हुये पलट गयी ।इसमे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये । इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तीनो घायलो को एम्बुलेस से अहिरोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।