नगर परिसीमन,नाम कटवाने जुड़वाने राजनीतिक फायदे को लेकर मचा घमासान

सवांददाता दिलीप जादवानी@कुरुद:-नगर के वार्डो के नए परिसीमन के बाद जहाँ आम जनता परेशान हैं, दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा हैं।प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वार्डो का परिसीमन करवाया गया है।जिससे आम जनता खासी परेशान दिख रही हैं और नगरपंचायत तहसील कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर है।जनता का कहना है कुछ समय पूर्व में वार्ड परिसीमन करवाया गया था, जिससे वार्ड नं बदल गया था, कागजी दस्तावेजो में अभी तक सुधार नही हो पाया है, वही इस नए परिसीमन के पुनः वार्ड नं बदल गया है।परिसीमन त्रुटि के चलते कई लोगो के नाम कट गए हैं, कई परिवार ऐसे भी प्रभावित हुवे हैं, जिनके परिवार के सदस्यों को दो वार्डो में विभाजित कर दिया गया है। दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी लाभ लेने परिसीमन और नाम काटने जुड़वाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का घमासान मचा हुआ है।दावा आपत्ति और इसी आरोप प्रत्यारोप को लेकर 50 से 60 लोग आज तहसील कार्यालय में उपस्थित हुवे।जहा तहसीलदार के समक्ष दावा आपत्ति को लेकर आम जनता,राजनीतिक दलों के बीच तीखी नोक झोंक होने लगी,इसी बीच माहौल को गर्म होता देखकर तहसीलदार द्वारा एहतियातन पुलिस बल बुलाया गया।चुनावी लाभ लेने नाम कटवाने जुड़वाने दावा आपत्ति के आरोप प्रत्यारोप पर तहसीलदार महोदय द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही होने आश्वस्त किया गया है।