भारतीय सेना की ट्रेनिंग सेंटर ASC सेना सेवा कोर से जवान छत्तीसगढ़ सरकार को अनुरोध कर-कर थक गए , क्यों नहीं सुन रही है सरकार.......?

ब्रेकिंग न्यूज़ -आज सुबह हमारे रिपोर्टर को बेंगलुरु से कॉल आया और उन्होंने बताया कि वह सर मैं सेना सेवा कोर ट्रेनिंग सेंटर ASC कार्यरत था जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हुआ हूं और मैं और मेरे 7 साथी जो मेरे साथ ही सेवानिवृत्त हुए हैं सभी यही फंसे हुए हैं छत्तीसगढ़ सरकार का हमारे तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हमने सरकार से बहुत सारी अपीले की सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की बहुत सारी कोशिशें की लेकिन शायद हमारा छत्तीसगढ़ सरकार अपने जवानों को अपने घर तक पहुंचाने में भी असमर्थ है तभी उनका अभी तक कोई जवाब नहीं आ रहा है दुख की बात तो यह है कि ना तो सेना हमारे तरफ ध्यान दे रहे हैऔर ना ही हमारे छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से हमारे लिए कुछ किया जा रहा है अब हमारे पास केवल आखरी रास्ता है कि हम आपके माध्यम से उन तक सीधी अपनी बात पहुंचा सकें अतः इस न्यूज़ को प्रेषित कर उन तक पहुंचाने की कृपा करें

भारत का एक जवान जो अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव तैयार
जय हिंद,जय भारत, जय छत्तीसगढ़

31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हुए जवानों की लिस्ट

- जिला बिलासपुर से प्रणव तिवारी
- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से धर्मेंद्र सिंह राठौर
- जिला दुर्ग से छत्रपाल
- जिला रायगढ़ से नायक लव कुमार बारिक, रजनीश बारा, नायक जितेंद्र राठौर
- भाटापारा से हेमलाल
- अंबिकापुर से एस सी मंडल