सखी संगम फेडरेशन की महिलाओं द्वारा कम्युनिटी किचन का शुभारंभ। रोजाना 300 लोगों को रोजाना उपलब्ध करवाये जाएंगे भोजन के पैकेट। 

चितौड़गढ़ जिले में कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से प्रभावित जरूरतमंद बेसहारा और गरीब लोगों के लिए रसद सामग्री और खाना उपलब्ध कराने के लिए जिले के गांव नरपत की खेड़ी के सामुदायिक भवन में हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को "अपनी रसोई" कम्युनिटी किचन का उद्घाटन चितौड़गढ़ के उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने फीता काटकर किया।

इसके अंतर्गत गरीब जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों को शुद्ध व पौषक तत्व युक्त (चपाती, दाल, चावल, सब्जी एवं सलाद) खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
अपनी रसोई के तहत करीब 300 जरूरत मंद लोगो तक खाने के पैकेट अगामी 20 दिन तक पहुचाये जायेगे, जिसमें आंगनवाड़ी से जुड़े बच्चों, गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन तक खाना व फल पहुचाये जायेगे।

उक्त रसोई का संचालन मंजरी फाउंडेशन व हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रायोजित सखी संगम फेडरेशन के द्वारा संचालित स्वय सहायता समूह की महिलाओं एवं यूएन वीमेन के अंतर्गत "दूसरा मौका" कार्यक्रम के तहत श्रम दान के सहयोग से संचालित की जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम ने लोगो से बहुत अधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने, लोगो को सामाजिक एवं शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी को मास्क पहनने की अपील की गयी।
इस अवसर पर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट भी वितरित किये।

इस दौरान चितौड़गढ़ जिले के 60 गांवों में कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दो चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि कोरोना राष्ट्रीय आपदा के संकट में मंजरी फाउंडेशन द्वारा गेंहू, दाल, चावल, तेल, मसालें व सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के साथ करीब 1000 जरूरत मन्द परिवारों को ग्राम संगठन व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राशन किट बांटे गए।


इस मौके पर हिंदुस्तान जिंक चित्तौड़गढ़ के सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल व मंजरी फाउंडेशन के टीम लीडर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोई गरीब , बेसहारा, जिनको 2 वक्त का राशन मिलने में या जिनके पास स्वय रोटी बनाने का कोई साधन न है उन लोगो के लिए यह रसोई शुरू की गई है। इस रसोई में प्रत्येक दिन का अलग अलग मीनू तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कम्युनिटी किचन आसपास के जरूरतमंद लोगों को पहचान कर उन्हें प्रशासन के साथ मिलकर हर सम्भव मदद की जायेगी।

इस मौके पर हिंदुस्तान जिंक चित्तौड़गढ़ के सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, सीएआर अधिकारी अरुणा चीता, मंजरी फाउंडेशन के टीम लीडर हरेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, अमरेश त्यागी व सपना खटीक उपस्थित थे।