नगर नानपारा में सख्ती के साथ कराया जा रहा है लॉक डाउन का पालन

ब्रेकिंग न्यूज़

�उत्तर प्रदेश जिला बहराइच नानपारा में शासन के निर्देशानुसार कराया जा रहा है लॉक डाउन का पालन �नानपारा कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया �सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए एक बटालियन पीएससी नगर में लगाई गई है ताकि कोविड-19 जैसी महामारी से लोगों को जागरूक कर शासन के आदेशों का पालन कराया जा सके नगर नानपारा के इमामगंज चौराहा, रूपईडीहा रोड कतरनिया बस स्टैंड पर प्रशासन की रही पैनी �नजर हर आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ किया गया वा अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत देकर वापस किया गया�