कोरोना संदिग्धों की जानकारी देने वालो को 11हजार इनाम किया घोषित - रविन्द्र कुशवाहा सांसद ( सलेमपुर, देवरिया)

बिग न्यूज़-
�सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान �,उन्होंने ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी देने पर 11 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ में यह बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। सांसद ने कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो तब्लीगी जमात में गया हो या कोई व्यक्ति विदेश जाकर वापस आया हो। अगर आने के बाद उसने प्रशासन को अपने यात्रा की जानकारी नहीं दी है तो ऐसे व्यक्ति के छिपे होने की सूचना देने पर उसे हमारे तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी सिक्रेसी बनाई जाईगी ।
बाइट -रविन्द्र कुशवाहा �सांसद सलेमपुर