मछली के विवाद को लेकर के दबंगों ने किया फायर बांदा

*Slug - मछली के विवाद को लेकर के दबंगों ने झोंकी फायर।*

*मत्स पालक के पेट में लगी गोली गंभीर घायल।*

*पहले लाठी-डंडों से मारा, फिर मार दी गोली।*

*प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने किया कानपुर रिफर* ।

जनपद बांदा के कोतवाली देहात अंतर्गत दबंगों की दबंगई आज उस समय देखने को मिली जब एक मत्स पालक से मछली मांगने पर न देने के कारण दबंगों ने पहले बेरहमी से लाठी-डंडों से मार मार कर किया लहूलुहान और फिर इतने में भी जी नहीं भरा तो जान से मारने के उद्देश्य मारी गोली और वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से हुए फरार जहा घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल में घायल को कराया भर्ती, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने रिफर किया कानपुर के लिए।

जनपद बांदा के कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम पंचनेही से घटना सामने आई है जहां आज शाम को गांव के ही अमलू तालाब पर एक मत्स पालक इंदल बाबा पुत्र राकेश जो तालाब में मछलियो की रखवाली कर रहा था तभी गांव के ही हरिजन परिवार के कुछ दबंग लोग मछली मांगने की पुरजोर कोशिश किए जहां लाक डाउन होने के कारण इंदल ने मछली मारने से मना किया। तो उक्त लोगों ने मत्स्य पालक इंदल को बेरहमी से लाठी-डंडों से मार-मार कर किया लहूलुहान और इतने में भी जी नहीं भरा तो जान से मारने के नियत से मार दी गोली।

जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से घटना की जानकारी देते हुए मत्स्य पालक के छोटे भाई चंदन सिंह ने बताया है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के हरिजन परिवार के लोग मछली मांग रहे थे और न देने के कारण लाठी डंडों से बेरहमी से पहले पीटा है और इतने मे भी जी नहीं भरा तो जान से मारने की नियत से गोली मार दी, घटना की जानकारी मेरे पिता ने संबंधित कोतवाली में दूरभाष पर दी है और हम लोगों ने इसे आनन-फानन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

घायल व्यक्ति के उपचार के विषय में *जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर प्रदीप गुप्ता* ने बताया है कि इंदल सन ऑफ राकेश जो कि कोतवाली देहात अंतर्गत पचनेही गांव का रहने वाला है। जिसके पेट में गोली लगी है जिसका प्राथमिक इलाज कर, हालत गंभीर होने के कारण मरीज को कानपुर के लिए रिफर किया गया है।

कारिता अपराध की घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक एल.बी.के. पाल के द्वारा बताया है। कि मछली बंटवारे को लेकर के कोतवाली देहात अंतर्गत पचनेही में गांव के ही इंदल को.. वादी नीरज और राहुल के द्वारा चाकू से मारने और इसके बाद गोली से मारने का मामला सामने आया है जिस विषय गत पर हमारे कोतवाली देहात में संबंधित घटना का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस विषय गत जाँच पर जुटी है। यथा शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।