क्या आप जानते हैं कितना कमाते है हमारे भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी।

दोस्तो मेरे आर्टिकल पर आप सभी फॉलोअर का स्वागत है और जो नए है वो हमें जरूर फॉलो कर ले क्योंकि मै रोजाना खबरों का अपडेट लाता रहता हूं । तो बात करते है आज के आर्टिकल की तो दोस्तो आज हम हमारे भारत के प्रधानमंत्री कि सैलरी के बारे बात करेंगे। दोस्तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी है। वो बहुत सादगी स्वभाव के है। वो पिछले 6 साल से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है। भारत की सारी चीजों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री होते है। भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ पदो में से एक प्रधानमंत्री की पद है। पर दोस्तो उनकी सैलरी कितनी है ये ख्याल तो कभी ना कभी आपके दिमाग में जरूर आया होगा। अगर आप सोचते है कि उनकी सैलरी करोड़ों में होगी तो आप गलत सोचते है दोस्तो।

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए होती है। सरकार के उच्च पद वालो को दैनिक भत्ता भी दिया जाता है। प्रधानमन्त्री की दैनिक भत्ता 2000 रुपए है इस हिसाब से महीने के 62,000 हुए। निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रूपए है। प्रधानमंत्री की व्यय भत्ता 3000 रुपए है। दोस्तो सबको अगर हम जोड़ेंगे तो हम प्रधानमंत्री की कुल मानसिक आय प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री की मानसिक आय 1.6 लाख रुपए है। दोस्तो कैसी लगी आपको ये खबर कमेंट कर के हमें जरूर बताए।