चित्रकूट बरगढ़ थाना के अंतर्गत अशोक चौराहा में स्थित नई मंडी के पास प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गला रेतकर हुई हत्या ।

ब्रेकिंग चित्रकूट* चित्रकूट बरगढ़ थाना के अंतर्गत अशोक चौराहा में स्थित नई मंडी के पास प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गला रेतकर हुई हत्या पुलिस ने प्रेमिका को पकड़ पूछताछ की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय युवक छन्नू व्यापारी था उसका पड़ोस में रहने वाली 40 वर्षीय करम काल्पनिक नाम से अवैध संबंध हो गए थे जिसके चलते बीती रात छन्नू की गला रेत कर हत्या कर दी गई । मौके पर पहुंची बरगढ़ पुलिस ,मामले की छानबीन शुरू। मर्डर से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट