कपासन पुलिस की पांच बत्ती चौराहे पर सख्ती से कार्यवाही नगर का एक नेता भी आया चपेट में

�कपासन नगर �में सुबह 11 बजते ही पुलिस की कार्यवाही शुरू हो गई जिस में बहुत लोगो को रोक कर पूछताछ की गई । लोगो को मास्क लगाने के लिए बोला गया । गिलुंड क्षेत्र से आए 3 व्यक्तियो की गाड़ी जब्त की गई ओर उन्हे मुर्गा बनाया उठक बैठक लगवाई यह कार्यवाही �जितेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में हुई�नगर का एक नेता भी आया चपेट में
कपासन पुलिस काफी सजकता से अपना काम कर रही है नगर के बाहर की सारी सीमाएं बंद कर दी गई है सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही लोगो को नगर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है