ग्राम प्रधान ने गाव के अंदर किया सेनेटाइज।

ग्राम प्रधान सेनेटाइजर मसीन अपने कंधे पर लाद कर निकले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए।

✍️ग्राम प्रधान ने अपने हाथों से ग्राम सभा में किया सेनेटाइजर का छिड़काव।

कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जहां सरकार व जिला प्रसासन एलर्ट दिखाई दे रहा है तो वही उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर गुलौरा के ग्राम प्रधान सियाराम यादव ने अपने कंधे पर सेनेटाइजर मसीन लाद कर ग्राम सभा के अंदर निकलकर पूरे गाँव को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए गाव को सेनेटाइजर का छिड़काव किया।

आप को बता दें कि चैनपुर गुलौरा के ग्राम प्रधान सियाराम यादव कोरोना वायरस से बचाव के लिए गली मोहल्ले में सैनीटाइजर का छिड़काव कराया।

कलम का सिपाही मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।