दुकानदार को मारी गोली, मांगी रंगदारी

तापगढ़

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रघवापुर स्थित तालाब के पास बदमाशो ने गोली मारी थी , घायल किराना दुकानदार की हालत स्थिर है। हालत खतरे से बाहर होने पर परिजन उसे अस्पताल से घर ले आए हैं। इस मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं बुधवार दोपहर दुकानदार के मोबाइल फोन पर जौनपुर जेल में बंद एक बदमाश के नाम से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने रकम न देने पर गोली मारकर हत्या कर देने व परिवार की महिलाओं के अपहरण की धमकी दी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
क्षेत्र के सेमराडीह निवासी बाबूराम अग्रहरि (50) कबीरपुर बाजार में किराना की दुकान चलाता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में रघवापुर स्थित तालाब के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। दुकानदार की बाईं जांघ में गोली लगने पर उसे स्वरूप रानी कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के बाद दुकानदार की हालत खतरे से बाहर होने पर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। इस मामले में दुकानदार की पत्नी सीता देवी की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
जेल में बंद बदमाश के नाम से मांगी गई रंगदारी
बुधवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे बाबूराम के मोबाइल नंबर 8756824652 पर इंटरनेट नंबर से धमकी भरी कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह जौनपुर जेल से बोल रहा है और उसने पांच लाख रूपये की मांग की। मना करने पर फोन करने वाले ने गोली मारकर हत्या व परिवार की बहन, बेटियों के अपहरण की धमकी दी। इससे दुकानदार व उसका पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। दुकानदार की पत्नी सीता देवी ने �पुलिस को तहरीर देकर �जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आसपुर देवसरा एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दुकानदार पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। रंगदारी के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।