सर्व समाज सीकरी कला ने लॉक डाउन प्रथम चरण में लगातार 21 दिनों तक प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन।

मोदीनगर से रिपोर्ट-पंडित विजय वशिष्ठ🖋
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीकरी कला में सर्व समाज सीकरी कला की तरफ से शुरू की गई गरीबों की अपनी रसोई से लॉक डाउन के प्रथम चरण में प्रथम दिन से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लगातार भोजन पकाकर गांव की सीमाओं में बसी कॉलोनियों ऋषभ विहार, सोना एनक्लेव, ग्रीन पार्क मैं फंसे प्रवासी मजदूर व गांव में रह रहे करीब 42 किराएदार परिवारों को लगातार भोजन उपलब्ध कराया गया। राहत रसोई की जिम्मेदारी देख रहे लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि गांव के संपन्न लोगों के साथ-साथ सामान्य परिवारों ने भी रसोई के लिए निरंतर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई तथा सामग्री में विशेष योगदान श्री विनय वशिष्ठ पुत्र श्री सीताराम शर्मा व ग्राम प्रधान पुत्र अविनाश त्यागी का रहा। अनुज कुमार पंडित के निवेदन पर पुष्पेंद्र रावत बीजेपी नेता के द्वारा 20 किलो चावल, ढाई किलो चीनी, दो गैस सिलेंडर, 1 लीटर रिफाइंड, 1 किलो चिरौंजी, 1 किलो नारियल का बरूदा, एक कलर की डिब्बी, एक इलायची का पैकेट, दो चम्मच की गड्डी, 10 दौने के पैकेट राहत रसोई में उपलब्ध कराएं। भोजन बनाने का कार्य लोकेश सैनी ने अपनी टीम के साथ संभाले रखा। गांव में भोजन वितरण का कार्य दीपक सैनी विकास सैनी व विजय कुमार सैनी के द्वारा किया गया तथा गांव के बाहर कॉलोनियों में भोजन वितरण का कार्य राजेंद्र सैनी राजू सैनी व राहुल सैनी के द्वारा किया गया। अंत में लोकेश सैनी ने सभी दानदाताओं व तन मन से कार्य करने वाले सभी वॉलिंटियर्स को धन्यवाद किया व गरीबोंं की अपनी रसोई का समापन किया।
इसी के साथ पंडित विजय वशिष्ठ (आरटीआई कार्यकर्ता) के विशेष आग्रह पर पूर्व प्रधान पद के प्रत्याशी रहे (नाम ना छपने की अपील) ने 21 परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया तथा राहत रसोई में भी अपना निरंतर योगदान बनाए रखा।