मुस्कुराएगा इंडिया गाने में बिलासपुर के युवाओं ने कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन का पालन करते हुए बनाया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और बिलासपुर के लोगों में इस वीडियो ने एक नया जोश भर दिया ह

मुस्कुराएगा इंडिया गाने में बिलासपुर के युवाओं ने कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन का पालन करते हुए बनाया वीडियो और उसे फेसबुक पर NileshDewanganPhotography नामके पेज अपलोड किया वीडियो के अपलोड होते ही पूरे बिलासपुर शहर वासियों ने उस वीडियो की जमकर सराहना की

बॉलीवुड के द्वारा बनाये गए इस गाने में पूर्ण महामारी के खत्म होने के बाद फिर भारत​​​​​​ मुस्कुराएगा से यह गाना बनाया गया है इस गाने पर छत्तीसगढ़ के जाने-माने चेहरों ने भी अपने घर से वीडियो बनाकर प्रेषित किया जिसे निलेश देवांगन ने वीडियो एडिटिंग के माध्यम से सभी जाने-माने चेहरों को एक करके बिलासपुर के थीम पर इस गाने को बनाया
निलेश देवांगन का कहना है कि इस गाने को बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी लोगों ने इस गाने को पसंद किया यह उनके लिए बहुत ही खुशी की बात है
इसमें शहर के मुस्कुराएगा इंडिया गाने में बिलासपुर के युवाओं ने कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन का पालन करते हुए बनाया वीडियो खूब वायरल हो रहा है और बिलासपुर के लोगों में इस वीडियो ने एक नया जोश भर दिया हैनिलेश देवांगन,डॉ.प्रसून सोनी,यश गुप्ता,शिवम पटनवार,महेंद्र साहू,पियुश कश्यप,मोनिका श्यामनानी,अमन गुप्ता,प्रज्वल गुप्ता,राज नामदेव,मौसमी चंदेल,लवनिश ठाकुर,पूजा कदम,नितेश साहू, सैम कोरियोग्राफर,अनुस्था ठाकुर,पवन श्रीवास शामिल हुए