भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने बांटा मास्क व सैनेटाईजर

कोरिया 13 अप्रैल। बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिशुनपुर के ग्रामभठ्ठीपारा, ऊपरपारा, बनखेत्तापारा, स्कुलपारा, बांधपारा, हरिजनपारा सहितरेड़ी भवना मोहल्ले में भाजपा युवा नेता अंचल राजवाड़े के मौजूदगी में मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया। भ्रमण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अंचल राजवाड़े ने इस लॉकडाउन में आ रही ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना, सांथ ही जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामाग्री भी उपलब्ध कराया गया।इस दौरान ग्राम की सरपंच ऊषा पैंकरा जी, पूर्व सरपंच सुनील पैकरा,भाजपा के सक्रिय कार्यकर्त्ता धनेश्वर राजवाड़े, सचिव बृजभान सिंह, रोजगार सहायक नरेश राजवाड़े, शिक्षक नेतलाल ,ओमप्रकाश मौजूद रहे।अंचल राजवाड़े ने ग्रामीणजनों से कोरोनारूपी भयावह महामारी से सतर्क रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने का अनुरोध किया।