कन्नौज तिर्वा मे गम्भीर वीमारियों से क्षेत्र की जनता को वचाने के लिए प्रधान पति ने उठाया ये कदम

देखिए यू के कन्नौज मे गम्भीर वीमारियों से क्षेत्र की जनता को वचाने के लिए प्रधान पति ने उठाया ये कदम

हसेरन ब्लॉक के ग्राम पंचायत मढ़पुरा के गांवों में साफ सफाई के साथ-साथ किया गया दवा का छिड़काव इन दिनों देश मे कोरेना के चलते जहां पूरा देश परेशान है वही इन्दरगढ़ क्षेत्र के मढ़पुरा ग्राम पंचायत के प्रधान पति ब्रह्मादीन द्वारा ग्राम पंचायत के सभी गांवों में गलियों व नालियों की साफ-सफाई कर मच्छरों के प्रकोप से और कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए दवाई का छिड़काव करवाया भाई लोगों की माने तो इसके चलते गांव में कहीं भी बीमारी मिल रही हैं वही प्रधान पति ने बताया की महामारी के चलते आगे कहीं मच्छरों से और बीमारियां ना फैल जाएं इसके लिए हमने सभी गाँवों में साफ सफाई करवा कर दवा का छिड़काव करवाया जिससे क्षेत्र में बीमारियों से बचाव किया जा सके