नगर में खोला गया "रसोई जनता" मुफ्त में वितरित होगा लोगो को भोजन

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर झाँसी - बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा एवं नव प्रगति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था रसोई जनता का आज शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। नगर के दयानन्द विद्या मंदिर में रसोई कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख मिथिलेश सिंह सेंगर द्वारा किया गया अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने की रही भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित महेंद्र पाठक, हरचरण चौकरया, डॉ आर एन राय ,अखिलेश सेठ ने उपस्थित होकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आतिथ्य में आज 'जनता रसोई' के प्रथम दिन के संचालन में लगभग 600 लोगों ने लंच पैकेट प्राप्त किए इस दौरान संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक कुंवर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हुए लॉक डाउन के कारण परेशान दिहाड़ी मजदूरों, बेघरों, असहाय, मरीजों एवं निर्धनों को निशुल्क भोजन वितरण हमारी टीम द्वारा जनता रसोई के माध्यम से होगा भोजन बनाने में स्वच्छता सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा इसके साथ ही हमारी टीम पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करेगी। जनता रसोई के शुभारंभ एवं भोजन वितरण में धर्मेंद्र सिंह परिहार, रविंद्र सिंह सिसोदिया, भोले श्रीवास, अभिषेक सिंह, प्रिंस सेंगर, राजकुमार शर्मा, हिमांशु नायक, आशीष सिंगर, देवेंद्र चौहान, रफीक खान, संजीव चौहान, रूपसिंह, अन्नू ,राघवेंद्र यादव, रोहित शर्मा, हनी सोनी, मोनू सोनकिया, आशीष पटेल, विशाल तिवारी, सुदीप सिंह, सुरेश सोनकर, कृष्णा साहू आदि लोग उपस्थित रहे।