इन ग्राम वाशियो ने नही मानी प्रशासन की कोई बात,कर रहे अपनी मनमानी

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर - कोरोनावायरस को लेकर मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटौली गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी सुरक्षा देखने को नहीं मिल रही है पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है और बार-बार सभी से अपील की जा रही है कि आप लोग घर में ही रहे । न्यूज़ के माध्यम से भी बार-बार सभी को बताया जा रहा है कि आप लोग अपने बचाव के लिए वह देश की सुरक्षा के लिए आप लोग घर में ही रहे।जान है तो जहान है । आप सुरक्षित तो आपका परिवार और आपके ग्राम से शहर ,शहर से पूरा देश । लेकिन झाँसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम टकटौली में लोगों ने कोरोनावायरस को लेकर सरकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपने आपको भी भारी संकट में डाल रहे हैं सरकार भी ऐसी जगहों पर कोई सुरक्षा देखने को नहीं मिल रही है आज रामनवमी का आखिरी दिन है जो लोग खप्पर लेकर माता रानी के मंदिरों में जा रहे हैं साथ मे अपने छोटे छोटे बच्चों को भी घुमा रहे है। लेकिन सरकार की तरफ से पूर्ण तरीके से मंदिर मस्जिद में रोक लगा दी गई है कि आप लोग किसी भी प्रकार से घर से ना निकले वह जो भी पूजा करनी हो अपने ही घर पर करें लेकिन लोग अनुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए घर से बाहर ग्रुप बनाकर घूम रहे हैं ।