देवरिया CoronaVirus: अमित जायसवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया इतना राशि

CoronaVirus: अमित जायसवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया इतना राशि ऐसे समय में जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है, देवरिया के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष जायसवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 2100 सौ का दान दिया है। अमित जायसवाल ने अपने पर्सनल सेविंग से प्रधानमंत्री के राहत कोष में 2100 सौ रुपये का दान दिया है।

अमित जायसवाल कहना है वह प्रधानमंत्री मोदी के कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिये किये जा रहे काम से प्रभावित हैं, लिहाजा वो भी इस महान काम में अपना योगदान दे रहे हैं साथ ही अपने साथियों सहयोगी के साथ गरीब लोगों में लंच पैकेट का वितरण किया अमित जायसवाल के साथ-साथ सत्येंद्र वर्मा राजन जायसवाल व मोनू गुप्ता भी शामिल रहे अमित जायसवाल का कहना है की राहत सामग्री गरीबों में बांटते वक्त फोटोशूट करना शोभा नहीं देता