जिलाधिकारी ने किया मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश। साथ ही नगर में बने शेल्टर होम का भी लिया जायजा।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर झाँसी - सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे झाँसी जिलाधिकारी आंध्रा वामसी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास अपने काफिले के साथ मऊरानीपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर होटल साईं पैलेस के पास मेडिकल विभाग द्वारा की जा रही बाहर से आ रहे लोगों की जांच का भी जायजा लिया। जिसके बाद वह मऊरानीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों से वार्ता कर कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं इसके बारे में जानकारी ली। साथ ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हर हाल में किया जाए इसके भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोक डाउन में फंसे लोगों के लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं जहां पर उन्हें खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है और ऐसे लोगों पर नजर भी रखी जा रही है।। जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान अगर कोई व्यक्ति बिना किसी बजह के घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसकी वास्तविकता जांच कर कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।