पेंटर ने उठाया जागरूक करने का बीड़ा

कोरोना को लेकर पूरा देश एकजुटता से होकर इसका मुकाबला कर रहा है इसी के तहत उदयपुर के मावली तहसील ग्राम पंचायत खेमली के युवा ने लोगों को जागरूक करने के लिए हटकर पहल की है जिसके तहत लोगों को जागरूक तो किया जा रहा है समाज में एक संदेश भी दिया जा रहा है हमें कुछ भी करके कोरोना को हराना है हम बात कर रहे हैं खेमली निवासी युवा पेंटर्स डि.सी .परमार उर्फ दलीचंद मेघवाल है वह उदयपुर के राजस्व गांव में जाकर दीवारों पर निशुल्क स्लोगन लिख रहे हैं वही लोगों को गांव-गांव में जनता को संदेश दे रहे हैं दूरी बनाए कोरोना भगाएं एवं गांवों में जाकर डी सी परमार ने अपनी संस्थान भारतीय कलाकार संघ उदयपुर के तत्वाधान में नारा लेखन करने का निशुल्क निर्णय लिया जिसमें अभी तक खेमली गुडली जूनावास देबारी जिंक स्मेल्टर पावर हाउस ओडवाडिया आदि गावों मै जाकर स्लोगन लेखन किया