डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका शर्मा के द्वारा कोरोना पर स्वरचित कविता।

रिपोर्ट-पंडित विजय वशिष्ठ

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका शर्मा ने कोरोनावायरस पर लिखी कविता।

कविता- कोरोना वायरस
विषय- कोरोना को हराना है, देश को बचाना है।
आ ही गए हो तो नजरें हम चुरा सकते नहीं,
हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत,
हाथ हम मिला सकते नहीं,

परम्परा है अतिथियों का सत्कार करने की,
इसलिए नजरें तुमसे चुरा सकतें नहीं,
हाथ जोड़कर करते हैं स्वागत
हाथ हम मिला सकते नहीं

तेरे आने से देश में मायूसी सी छाई है,
जैसे एक आंधी, काली घटा घेर लाई है,
फिर भी नहीं डरेंगे तुमसे,
क्योकि चिकित्सा पद्धति सबसे पहले भारत में आई है,

निपटने का तुमसे हर सम्भव प्रयास जारी है,
तुमने तो फैला लिया अपना कहर,
अब निपटने की आई बारी तुम्हारी है,

निकाल फेकेंगे तुझको देश की जङो से हम,
जैसे तुम कभी यहाँ आए ही न थे,
यहाँ का हर एक नागरिक बेफिक्र हो जाएगा,
जैसे वो इससे कभी घबराये ही न थे,

डाक्टर की मेहनत और उनके ज़ज्बे को मैं दिल से सलाम करती हूँ,
कोई कितना भी कर ले अपमानित आपको,
पर मैं इस दुख की घङी में आपकी मेहनत को सत सत प्रणाम करती हूँ,

भगाएंगे तुझको यहाँ से ऐसे जैसे न तू यहाँ था न यहाँ होगा,
जो जहाँ है वहीं रुक गया, न कोई आ रहा, न कोई जा रहा,
तेरी वजह से कितना परेशान ये इंसान हो रहा,
कितनों की जिन्दगी छीन ली तूने, कितनों के घर उजाङे है तूने,

चहल पहल रहती थी जहाँ चारों ओर,
सब ठिकाने तेरे कहर से हो गए है सूने-सूने,

हे ईश्वर, हे रब इस दुख की घङी से बचा दुनिया को,
वायरस के हमले से पहले,
वायरस को ही मिटा दे ना तू।

कोरोना को हराना है, देश को बचाना है ।

नाम-वंशिका शर्मा
विद्यालय- डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कालेज
कक्षा- 11 बी 2
पता- निवाङी रोड मोदीनगर
जिला- गाजियाबाद